Pakistan Women’s Team: भारत की जीत से तमतमाया पड़ोसी पाकिस्तान.. अपनी महिला टीम के कोच को कर दिया बर्खास्त, शर्मनाक था प्रदर्शन

पीसीबी ने कहा कि वसीम का अनुबंध विश्व कप के साथ ही समाप्त हो गया था और बोर्ड ने इसे आगे न बढ़ाने तथा उनके स्थान पर नया मुख्य कोच नियुक्त करने का फैसला किया है।

  •  
  • Publish Date - November 4, 2025 / 02:11 PM IST,
    Updated On - November 4, 2025 / 02:27 PM IST

Pakistan Women's Team Coach Dismissed || Image- Ramzy Twitter x

HIGHLIGHTS
  • वसीम कोच पद से बर्खास्त
  • विश्व कप में टीम रही अंतिम
  • नया कोच जल्द होगा नियुक्त

Pakistan Women’s Team Coach Dismissed: कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हाल में भारत और श्रीलंका में खेले गए महिला एकदिवसीय विश्व कप में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद राष्ट्रीय महिला टीम के मुख्य कोच मुहम्मद वसीम को बर्खास्त कर दिया है।

पाकिस्तान की टीम ने लाहौर में अप्रैल में क्वालीफायर में पहले स्थान पर रहकर विश्व कप में जगह बनाई थी लेकिन वह आईसीसी के टूर्नामेंट में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाई तथा आठवें और अंतिम स्थान पर रही। पाकिस्तान ने अपने सभी मैच कोलंबो में खेले।

Pakistan Women’s Team Coach Dismissed: फातिमा सना की अगुवाई वाली टीम ने चार मैच गंवाये जबकि तीन मैच बारिश के कारण रद्द कर दिये गये। पीसीबी ने कहा कि वसीम का अनुबंध विश्व कप के साथ ही समाप्त हो गया था और बोर्ड ने इसे आगे न बढ़ाने तथा उनके स्थान पर नया मुख्य कोच नियुक्त करने का फैसला किया है। वसीम को पिछले साल महिला टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था।

इन्हें भी पढ़ें:

प्र.1: पाकिस्तान महिला टीम के कोच मोहम्मद वसीम को क्यों बर्खास्त किया गया?

उ.1: विश्व कप 2025 में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण पीसीबी ने यह निर्णय लिया।

प्र.2: पाकिस्तान महिला टीम का विश्व कप प्रदर्शन कैसा रहा?

उ.2: टीम आठवें स्थान पर रही, चार मैच हारी और तीन मैच बारिश से रद्द हुए।

प्र.3: नया मुख्य कोच कब नियुक्त किया जाएगा?

उ.3: पीसीबी ने कहा है कि नए मुख्य कोच की घोषणा जल्द की जाएगी।