पाकिस्तानी निशानेबाजी उस्मान चंद विश्व कप में बने आकर्षण का केंद्र

पाकिस्तानी निशानेबाजी उस्मान चंद विश्व कप में बने आकर्षण का केंद्र

  •  
  • Publish Date - March 19, 2021 / 04:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) पाकिस्तान के एकमात्र निशानेबाज उस्मान चंद यहां स्टार सुसज्जित आईएसएसएफ विश्व कप में भाग ले रहे हैं और अपना पहला निशाना लगाने से पहले ही आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

स्कीट निशानेबाज चंद ने डा कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में अपने पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया जिसके बाद कुछ पत्रकारों ने उनसे बात की।

वह शनिवार को टूर्नामेंट के दूसरे दिन अपने पहले क्वालीफाइंग में हिस्सा लेंगे। यह निशानेबाज बीते समय में भी कई बार भारत आ चुका है, लेकिन ज्यादातर बिजनेस के उद्देश्य से और अब टूर्नामेंट में प्रभावित करने की उम्मीद लगाये है।

उन्होंने भारत की यात्रा के लिये वीजा मिलने के बाद इस दौरे के बारे में कहा, ‘‘भारत आने का अहसास हमेशा शानदार होता है और मैं यहां कई हिस्सों में जा चुका हूं लेकिन पिछले कुछ समय से ऐसा नहीं हो सका है। ’’

छत्तीस वर्षीय चंद 2016 रियो ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाइंग से चूक चुके हैं लेकिन इंडोनेशिया में 2018 एशियाई खेलों में पांचवें स्थान पर रहे थे।

चंद के आने से दो साल पहले दो पाकिस्तानी निशानेबाजों को फरवरी 2019 में विश्व कप में भारत की यात्रा का वीजा देने से इनकार कर दिया था जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने उस टूर्नामेंट में रैपिड फायर स्पर्धा से क्वालीफिकेशन दर्जा ही हटा दिया था।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द