Pratika Rawal PM Modi Meeting: महिला विश्व कप में व्हीलचेयर पर मंच तक… पीएम मोदी को प्रतिका रावल ने बताई फाइनल जीत के पीछे का दिल छू लेने वाला राज़

Pratika Rawal PM Modi Meeting: महिला विश्व कप में व्हीलचेयर पर मंच तक... पीएम मोदी को प्रतिका रावल ने बताई फाइनल जीत के पीछे का दिल छू लेने वाला राज़

  •  
  • Publish Date - November 6, 2025 / 11:53 AM IST,
    Updated On - November 6, 2025 / 12:44 PM IST

Pratika Rawal PM Modi Meeting/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • महिला विश्व कप चैंपियनों से मिले पीएम मोदी,
  • प्रतिका रावल को दिया स्पेशल सम्मान,
  • प्रतिका रावल ने साझा किया जीत की कहानी,

नई दिल्ली: Pratika Rawal PM Modi Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 नवंबर को लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर महिला विश्व कप चैंपियनों की मेज़बानी की। भारत ने पिछले सप्ताह नवी मुंबई में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर अपना पहला वैश्विक खिताब जीता था। इसके बाद टीम ने मुख्य कोच अमोल मजूमदार और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मिथुन मन्हास के साथ बुधवार को यहां प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान क्रिकेटर प्रतिका रावल की चोट के बारे में पूछा।

प्रतिका रावल की जीत की कहानी (India women cricket team)

क्रिकेटर प्रतिका रावल ने कहा कि जब मैं चोटिल हुई थी तो टीम के कई सदस्यों ने कहा था कि हम प्रतिका के लिए यह विश्व कप जीतना चाहते हैं। मुझे यह बात टीम के बाहर किसी से पता चली थी। जब हम फाइनल जीते, तो मैं 16वीं खिलाड़ी थी लेकिन मुझे भी उतना ही सम्मान दिया गया। मुझे व्हीलचेयर पर मंच पर ले जाया गया। यह टीम एक परिवार की तरह है। जब एक परिवार एक साथ खेलता है तो उस टीम को हराना मुश्किल हो जाता है। यह टीम फाइनल जीतने की हकदार थी।

टीम भावना ही सफलता की कुंजी- पीएम मोदी (ICC Women’s World Cup 2025)

Pratika Rawal PM Modi Meeting: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि टीम भावना बहुत मायने रखती है, सिर्फ़ मैदान पर ही नहीं। अगर हम एक-दूसरे की ताकत और कमज़ोरियों को समझें, तो इससे हमें बहुत मदद मिलती है। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम प्रधानमंत्री से मिलने मंगलवार की शाम यहां पहुंची थी। भारत ने रविवार को नवी मुंबई में खेले गए फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार आईसीसी खिताब जीता।

यह भी पढ़ें:-

 

महिला क्रिकेट टीम ने पहला विश्व कप कब और कहाँ जीता?

उत्तर: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहला ICC महिला विश्व कप 2025 नवी मुंबई में फाइनल जीतकर हासिल किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने महिला विश्व कप विजेताओं से कब मुलाकात की?

उत्तर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला टीम से 5 नवंबर 2025 को लोक कल्याण मार्ग, नई दिल्ली में मुलाकात की।

महिला विश्व कप विजेता टीम की कप्तान और प्रमुख खिलाड़ी कौन हैं?

उत्तर: टीम के प्रमुख सदस्य प्रतिका रावल सहित पूरी टीम को सम्मानित किया गया, और टीम को मुख्य कोच अमोल मजूमदार और BCCI अध्यक्ष मिथुन मन्हास के साथ प्रधानमंत्री ने सम्मानित किया।