प्रो कबड्डी लीग : नवीन कुमार ने दिलायी दबंग दिल्ली को उत्तर प्रदेश पर 37-33 से जीत

प्रो कबड्डी लीग : नवीन कुमार ने दिलायी दबंग दिल्ली को उत्तर प्रदेश पर 37-33 से जीत

  •  
  • Publish Date - January 8, 2022 / 09:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

बेंगुलरू, आठ जनवरी (भाषा) नवीन कुमार के चमकदार प्रदर्शन से दबंग दिल्ली ने शनिवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) मैच में यूपी योद्धा को 37 – 33 से शिकस्त दी।

उत्तर प्रदेश की टीम के डिफेंडरों ने अपने आक्रामक टैकल से नवीन कुमार को काफी परेशान किया लेकिन इस युवा रेडर ने फिर भी सुनिश्चित किया कि दिल्ली की टीम विजेता बने।

यूपी योद्धा के लिये प्रदीप नरवाल और सुरेंदर गिल ने नौ नौ अंक जुटाये।

लेकिन उनका दुर्भाग्य था कि नवीन कुमार ने अपनी टीम के लिये शानदार प्रदर्शन किया जिन्होंने 18 अंक जुटाये। इस नतीजे से दबंग दिल्ली अंक तालिका में फिर से शीर्ष स्थान पर पहुंचने में सफल रही।

यूपी योद्धा की टीम पहले हाफ में 18-13 से आगे बनी हुई थी।

दूसरे हाफ में नवीन ने कमाल का प्रदर्शन दिया और जब मैच में केवल पांच मिनट का खेल बचा था तब उनके सुपर 10 से दिल्ली की टीम ने तीन अंक की बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद दिल्ली ने यूपी योद्धा के रेडर को कोई मौका नहीं दिया और महत्वपूर्ण जीत दर्ज की।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द