ICC fined India 60 percent of match fee
इंदौरः Playing XI of Team India भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज तीन मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त बनाकर पहले ही इतिहास रच चुकी है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम अपने शीर्ष क्रम के दो बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल के बिना ही उतरेगी। चलिए जानते है इस मैच के लिए टीम इंडिया के संभावित प्लेइंग इलेवन के बारें में…
Read more : 10वीं पास के लिए दोबारा ना आएगा ऐसा मौका, रेलवे में मिल रही सरकारी नौकरी, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
Playing XI of Team India विराट कोहली और केएल राहुल के न खेलने से कई खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। दीपक हुड्डा की जगह टीम में शामिल किए गए श्रेयस अय्यर को इस मैच में मौका मिल सकता है। वहीं दूसरी तरफ ऑलराउंडर शहबाज अहमद को भी अपना T20 में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। उन्होंने आइपीएल में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया था।
Read more : एक ही झटके में चली गई 7 लोगों की जान, ऑटो रिक्शा और ट्रेलर के बीच हुई भीषण टक्कर
ऋषभ पंत या सूर्यकुमार यादव में से कोई एक रोहित शर्मा के साथ तीसरे टी20 में पारी की शुरुआत कर सकता है। वहीं श्रेयस अय्यर की भी लंबे वक्त बाद टी20 टीम में वापसी होगी। वहीं तेज गेंदबाजी विभाग में उमेश यादव या फिर मोहम्मद सिराज में से किसी एक को मौका मिलने की संभावना है। वर्ल्ड कप से पहले अपने आखिरी T20 में टीम इंडिया अपने डेथ ओवर की गेंदबाजी पर ध्यान देना चाहेगी क्योंकि यह वह क्षेत्र है जिसमें टीम लगातार फेल रही है। दूसरे T20 में 237 रन बनाने के बावजूद टीम केवल 16 रनों से मैच जीत पाई थी। इस आखिरी मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन पर नजर डालें तो वह कुछ ऐसी हो सकती है।
Read more : एंबुलेंस से नोटों की सप्लाई.. यहां पुलिस ने जब्त की 317 करोड़ रुपए के जाली नोट, 6 गिरफ्तार
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, शहबाज अहमद, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीज़ा हेंड्रिक्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, ड्वेन प्रोटिरियस, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और तबरेज़ शम्सी।