‘अब और ओलंपिक नहीं’,ओलंपिक को रद्द करो, मैच के दौरान विरोधियों ने किया जोरदार हंगामा

ओलंपिक टेनिस स्थल के बाहर विरोध प्रदर्शन 'No more Olympics' cancel the olympics Opponents created a ruckus during the match

  •  
  • Publish Date - August 1, 2021 / 05:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

Protest Against olympics 

टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक के टेनिस आयोजन स्थल के बाहर लगभग 10 लोगों के समूह ने विरोध प्रदर्शन किया जहां पुरुष एकल का स्वर्ण पदक का मुकाबला खेला जा रहा था। यह समूह माइक पर बोल रहा था ‘अब और ओलंपिक नहीं’ और ‘खेलों को खेलना बंद करो। ओलंपिक को रद्द करो’। एक प्रदर्शनकारी ने पट्टी हाथ में ले रखी थी जिस पर लिखा था, ‘‘खेलों को खेलना बंद करो।’’

Read More: छत्तीसगढ़ सरकार की स्वास्थ्य सहायता योजनाओं से संभव हुआ 6 माह की ताक्षी का लिवर ट्रांसप्लांट, नया जीवन मिला

Protest Against olympics  : प्रदर्शनकारियों की आवाज सेंटर कोर्ट स्टेडियम में सुनी जा सकती थी जहां जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव और रूस ओलंपिक समिति के करेन खचानोव के बीच स्वर्ण पदक का मुकाबला चल रहा था। इस विरोध प्रदर्शन से हालांकि खेल प्रभावित नहीं हुआ।

Read More: TokyoOlympics2020 : रजत पदक विजेता मीराबाई चानू पर बनेगी फिल्म, सेउती फिल्म्स प्रोडक्शन्स ने किया करार

पुलिस ने इसके बाद हस्तक्षेप करके प्रदर्शनकारियों को स्थल से दूर कर दिया।