पूनाचा और पुरुष युगल जोड़ियां पुणे एटीपी चैलेंजर से बाहर

पूनाचा और पुरुष युगल जोड़ियां पुणे एटीपी चैलेंजर से बाहर

  •  
  • Publish Date - February 23, 2024 / 09:44 PM IST,
    Updated On - February 23, 2024 / 09:44 PM IST

पुणे, 23 फरवरी (भाषा) निकी पूनाचा शुक्रवार को यहां एटीपी चैलेंजर 100 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टरफाइनल में हार गये जबकि दो पुरुष युगल जोड़ियां भी अंतिम चार चरण से आगे नहीं बढ़ सकीं।

पूनाचा ने आस्ट्रेलिया के सातवें वरीय डेन स्वीनी को कड़ी चुनौती पेश की लेकिन दो घंटे तक चले मुकाबले में 4-6, 6-2, 7-6(3) से हार गये।

अर्जुन काधे और जीवन नेदुनचेझियान की जोड़ी एक घंटे तक चले अंतिम चार मुकाबले में फ्रांस के डैन एडिड और दक्षिण कोरिया के युनसियोंग चुंग से 3-6, 4-6 से पराजित हो गयी।

पिछले दो हफ्ते में चेन्नई और बेंगलुरु में चैलेंजर्स में खिताबी जीतने वाली रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी की जोड़ी ने लगातार 10वीं जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। लेकिन उन्हें इसमें आस्ट्रेलिया के ट्रिस्टियन स्कूलकेट और एडम वाल्टन की जोड़ी से 6-7 (6), 2-6 से हार मिली।

भाषा नमिता

नमिता