राहुल ने पूरन और स्टोइनिस को जीत का श्रेय दिया

राहुल ने पूरन और स्टोइनिस को जीत का श्रेय दिया

  •  
  • Publish Date - April 11, 2023 / 12:08 AM IST,
    Updated On - April 11, 2023 / 12:08 AM IST

बेंगलुरू, 10 अप्रैल ( भाषा ) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को बेहद रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर एक विकेट से हराने के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस की तारीफों के पुल बांधे ।

जीत के लिये 213 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने खराब शुरूआत के बावजूद पूरन के 19 गेंद में 62 रन और स्टोइनिस के आक्रामक 65 रन की मदद से जीत दर्ज की ।

राहुल ने कहा ,‘‘ अविश्वसनीय । चिन्नास्वामी स्टेडियम जहां खेलकर मैं बड़ा हुआ और यहीं सबसे ज्यादा मैचों के नतीजे आखिरी गेंद पर आते हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें पता था कि इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होगा । उन्होंने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन हम अगर मैच जीते हैं तो पूरन और स्टोइनिस की वजह से । यही वजह है कि हमने पूरन, स्टोइनिस और आयुष बडोनी जैसे दमदार खिलाड़ियों को टीम में लिया । बडोनी फिनिशर की भूमिका निभाना सीख रहा है ।’’

भाषा

मोना

मोना