नई दिल्ली। भारतीय दीवार के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ भारतीय अंडर 19 टीम के कोच बने रहे इस बात की संभावना है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सलाहकार समिति द्रविड़ के अच्छे कार्यकाल को देखते हुए उनके अनुबंध को बढ़ाने का विचार कर रहा है और एक या दो दिन में इसके बारे में औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी।
यहां यह बताना जरूरी है कि राहुल द्रविड़ के कुशल मार्गदर्शन में अंडर-19 टीम ने पिछले वर्ष जूनियर विश्व कप के फाइनल में स्थान बनाया था और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जीत हांसिल की थी। द्रविड़ ने इंडिया-ए टीम का भी बेहतरीन तरीके से मार्गदर्शन किया था। सलाहकार समिति में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शामिल है।