रंधावा न्यूजीलैंड ओपन में संयुक्त 51वें स्थान पर

रंधावा न्यूजीलैंड ओपन में संयुक्त 51वें स्थान पर

  •  
  • Publish Date - February 29, 2024 / 02:00 PM IST,
    Updated On - February 29, 2024 / 02:00 PM IST

क्वींसटाउन, 29 फरवरी (भाषा) भारत के अनुभवी गोल्फर ज्योति रंधावा ने न्यूजीलैंड ओपन में अच्छी शुरूआत करते हुए पहले दौर में दो अंडर 69 स्कोर किया ।

एशियाई टूर पर नंबर एक रह चुके 50 वर्ष के रंधावा पहले दौर के बाद संयुक्त 51वें स्थान पर हैं ।

वह इस टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय हैं । टूर पर दस जीत दर्ज कर चुके स्काट हेंड सात अंडर 64 के स्कोर के बाद मैथ्यू ग्रिफिन के साथ शीर्ष पर हैं ।

भाषा मोना

मोना