क्वीन्सटाउन (न्यूजीलैंड), एक मार्च (भाषा) भारतीय गोल्फर ज्योति रंधावा दूसरे दौर में इवन पार का कार्ड खेलने के बावजूद न्यूजीलैंड ओपन में कट हासिल करने से चूक गये।
पहले दिन रंधावा ने 69 का कार्ड खेला था। टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे एकमात्र भारतीय रंधावा ने दूसरे दिन 71 का कार्ड खेला।
इस तरह उनका कुल स्कोर दो अंडर का था जिससे वह कट लाइन से दो शॉट से चूक गये।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द