रीयाल मैड्रिड के मिडफील्डर क्रूस कोरोना पॉजिटव

रीयाल मैड्रिड के मिडफील्डर क्रूस कोरोना पॉजिटव

  •  
  • Publish Date - May 18, 2021 / 05:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

मैड्रिड, 18 मई( एपी ) रीयाल मैड्रिड के मिडफील्डर टोनी क्रूस कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं । उनकी टीम को एक सप्ताह बाद ही स्पेनिश लीग फुटबॉल में आखिरी मैच खेलना है ।

जर्मनी का यह मिडफील्डर विलारीयाल के खिलाफ शनिवार को नहीं खेल सकेगा । मैड्रिड को लीग खिताब जीतने की उम्मीदें बरकरार रखने के लिये यह मैच हर हालत में जीतना है ।

मैड्रिड आखिरी दौर से पहले अंकतालिका में एटलेटिको मैड्रिड से दो अंक पीछे है।

एपी मोना

मोना