रेनेस ने पीएसजी को पहली हार का स्वाद चखाया

रेनेस ने पीएसजी को पहली हार का स्वाद चखाया

  •  
  • Publish Date - October 4, 2021 / 10:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

पेरिस, चार अक्टूबर (एपी) रेनेस ने मध्यांतर से ठीक पहले और बाद में गोल दागकर पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को फ्रांसीसी फुटबॉल लीग में 2-0 से हराया। यह पीएसजी की इस सत्र में लीग में पहली हार है।

गाटेन लैबोर्डे ने मध्यांतर से ठीक पहले रेनेस को बढ़त दिलायी और इसके बाद उन्होंने 46वें मिनट में मिडफील्डर फ्लैवियन टेट के लिये गोल बनाया। इससे पहले 31वें मिनट में पीएसजी के स्टार लियोनेल मेस्सी का फ्री किक पर लगाया गया शॉट क्रास बार से टकरा गया था।

इस हार के बावजूद पीएसजी शीर्ष पर बना हुआ है। वह दूसरे स्थान पर काबिज लेन्स से छह अंक और तीसरे स्थान के नीस से आठ अंक आगे है।

मेस्सी ने मंगलवार को चैंपियन्स लीग में पीएसजी की तरफ से पहला गोल किया था लेकिन बार्सिलोना के लिये 672 गोल करने वाले अर्जेंटीना के इस फुटबॉलर को फ्रांसीसी लीग में अपने पहले गोल का इंतजार है।

अन्य मैचों में मौजूदा चैंपियन लिली ने मार्सेली को 2-0 से, एंजेर्स ने मेट्ज को 3-2 से, मोनाको ने बोर्डियोक्स को 3-0 से और नांटेस ने ट्रायस को 2-0 से हराया।

एपी पंत

पंत