रूसी तैराक कोलेसनिकोव का 50 मीटर बैकस्ट्रोक में नया विश्व रिकार्ड

रूसी तैराक कोलेसनिकोव का 50 मीटर बैकस्ट्रोक में नया विश्व रिकार्ड

  •  
  • Publish Date - May 19, 2021 / 05:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

बुडापेस्ट, 19 मई (एप़ी) रूस के तैराक क्लीमेंट कोलेसनिकोव ने यूरोपीय तैराकी चैंपियनशिप में लगातार दूसरे दिन 50 मीटर बैकस्ट्रोक में अपने विश्व रिकार्ड में सुधार किया।

बीस वर्षीय कोलेसनिकोव ने 23.80 सेकेंड का समय लेकर मंगलवार को स्वर्ण पदक जीता।

यह पिछले रिकार्ड से 0.13 सेकेंड बेहतर है जो उन्होंने एक दिन पहले सेमीफाइनल में बनाया था। तब वह 24 सेकेंड से कम समय में यह दूरी पूरी करने वाले विश्व के पहले तैराक बने थे।

इससे पूर्व उन्होंने तीन साल पहले ग्लास्गो में पिछली यूरोपीय चैंपियनशिप में 24.00 सेकेंड का समय निकाला था। 50 मीटर बैकस्ट्रोक ओलंपिक स्पर्धा नहीं है।

एपी पंत

पंत