विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र की अगुआई करेंगे रुतुराज गायकवाड़

विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र की अगुआई करेंगे रुतुराज गायकवाड़

  •  
  • Publish Date - December 20, 2025 / 07:11 PM IST,
    Updated On - December 20, 2025 / 07:11 PM IST

पुणे, 20 दिसंबर (भाषा) भारतीय बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ 24 दिसंबर से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी के पहले तीन मुकाबलों में महाराष्ट्र की कप्तानी करेंगे।

टीम में पृथ्वी साव और जलज सक्सेना दोनों शामिल हैं जो इस सत्र की शुरुआत से पहले राज्य की टीम में शामिल हुए थे।

महाराष्ट्र एलीट ग्रुप सी में है और टूर्नामेंट के पहले मैच में 24 दिसंबर को जयपुर में पंजाब से भिड़ेगा।

ग्रुप की अन्य टीमें सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मुंबई, छत्तीसगढ़ और गोवा हैं।

टीम इस प्रकार है :

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), पृथ्वी साव, अर्शिन कुलकर्णी, सिद्धेश वीर, अंकित बावने, राहुल त्रिपाठी, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), विक्की ओस्तवाल, जलज सक्सेना, रामकृष्ण घोष, रजनीश गुरबानी, राजवर्धन हंगरगेकर, प्रशांत सोलंकी, निखिल नाइक (विकेटकीपर), प्रदीप दाधे, सिद्धार्थ म्हात्रे, सचिन धस, सत्यजीत बच्चाव।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द