मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने प्रो. कबड्डी लीग की एक टीम को खरीदा है। सचिन पीकेएल में चेन्नई की टीम के सहमालिक होंगे। पीकेएल के पांचवें सीजन में चार नई टीमों की घोषणा हुई है। इनके अभी नाम तय नहीं हुए हैं। ये टीमें तमिलनाडु, गुजरात, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से होंगी। चेन्नई की टीम का मालिकाना हक एक कंसोर्टियम के पास है, जिसके साथ सचिन भी इस टीम के सहमालिक होंगे। इसके साथ ही पीकेएल में 11 राज्यों के 130 से ज्यादा मैच होंगे और यह 13 हफ्तों तक चलने वाला टूर्नामेंट होगा।