साई प्रणीत की जीत के साथ शुरुआत

साई प्रणीत की जीत के साथ शुरुआत

  •  
  • Publish Date - February 24, 2023 / 08:53 PM IST,
    Updated On - February 24, 2023 / 08:53 PM IST

पुणे, 24 फरवरी (भाषा) विश्व चैम्पियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत ने शुक्रवार को यहां 84वें सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर में पृथ्वी रॉय को 21-13 21-19 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

महाराष्ट्र के 10वीं वरीयता प्राप्त हर्षिल दानी को पहले दौर में किरण कुमार को 16-21 21-17 21-12 से हराने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा।

महिला एकल में अश्मिता ने गौरीकृष्ण टीआर को 21-9, 21-12 से, प्रेरणा अल्वेकर ने पिंकी कार्की को 21-6, 20-22, 21-14 से और मालविका बंसोड़ ने जनानिका आर को 21-16, 21-11 से हराया।

पुरुष एकल में आर्य भिवपाथकी ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। उन्होंने रिकू खापे को 24-22, 21-11 से पराजित किया।

भाषा पंत

पंत