सैमसोनोवा ने दो मैच प्वाइंट बचाकर पेगुला को हराया

सैमसोनोवा ने दो मैच प्वाइंट बचाकर पेगुला को हराया

सैमसोनोवा ने दो मैच प्वाइंट बचाकर पेगुला को हराया
Modified Date: June 19, 2025 / 10:09 AM IST
Published Date: June 19, 2025 10:09 am IST

बर्लिन, 19 जून (एपी) लियुडमिला सैमसोनोवा ने दो मैच प्वाइंट बचाकर बुधवार को यहां तीसरी रैंकिंग की जेसिका पेगुला को 6-7 (8), 7-5, 7-6 (5) से हराकर बर्लिन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

विश्व में 20वीं रैंकिंग की खिलाड़ी सैमसोनोवा ने इस ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट में तीन घंटे 21 मिनट तक चले मैच में गत विजेता के खिलाफ 18 ऐस लगाए।

इससे पहले मंगलवार को नाओमी ओसाका को तीन सेटों में हराने वाली सैमसोनोवा ने पेगुला के खिलाफ निर्णायक सेट में 5-4 के स्कोर पर अपनी सर्विस पर दो मैच प्वाइंट बचाए।

शीर्ष वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका का क्वालीफायर रेबेका मासरोवा के खिलाफ मैच बीच में स्थगित कर दिया गया क्योंकि कोर्ट फिसलन भरा हो गया था। सबालेंका ने पहला सेट 6-2 से जीता था जिसके बाद खेल रोक दिया गया।

इससे पहले ओन्स जाबेउर ने दूसरे दौर में चौथी वरीयता प्राप्त जैस्मीन पाओलिनी को 6-1, 6-3 से हराया था। पाओलिनी पिछले साल विंबलडन में उपविजेता रही थीं। जाबेउर 2022 और 2023 में विंबलडन फाइनलिस्ट हैं।

एपी

पंत

पंत

लेखक के बारे में