सानिया राम की जोड़ी अमेरिकी ओपन से बाहर

सानिया . राम की जोड़ी अमेरिकी ओपन से बाहर

  •  
  • Publish Date - September 4, 2021 / 03:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

Saniya Ram ki jodi

न्यूयॉर्क, चार सितंबर ( भाषा ) भारत की सानिया मिर्जा और अमेरिका के राजीव राम की जोड़ी अमेरिकी ओपन मिश्रित युगल के पहले दौर में उक्रेन की डायना यास्त्रेम्स्का और आस्ट्रेलिया के मैक्स परसेल के हाथों हारकर बाहर हो गई ।

गैर वरीय मिर्जा और राम को 61 मिनट में 3 . 6, 6 . 3, 7 . 10 से पराजय झेलनी पड़ी ।

मिर्जा और राम तीन ब्रेक प्वाइंट में से एक ही भुना सके ।

इस हार के साथ ही मिर्जा का सत्र के आखिरी ग्रैंडस्लैम में अभियान खत्म हो गया । वह महिला युगल के पहले दौर में अमेरिका की कोको वांडेवेगे के साथ पहले ही हार चुकी हैं ।

भारत के रोहन बोपन्ना और क्रोएशिया के इवान डोडिच की जोड़ी पुरूष युगल के दूसरे दौर में मोनाको के हुजो निस और फ्रांस के आर्थर रिंडरनेच से खेलेगी ।

भाषा मोना

मोना