(Shreyas Iyer Injury, Image Credit: BCCI X Handle)
नई दिल्ली: Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने आखिरकार अपनी गंभीर चोट पर बड़ा अपडेट दिया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हुए अय्यर फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में अस्पताल में भर्ती हैं, जहां वे लगातार रिकवरी कर रहे हैं। लंबे समय से उनके फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंतित थे, लेकिन अब खिलाड़ी ने खुद सोशल मीडिया पर राहत भरा संदेश साझा किया है।
दरअसल, हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में श्रेयस अय्यर फील्डिंग के दौरान बुरी तरह घायल हो गए थे। सिडनी में खेले गए उस मैच में जब भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा की गेंद पर एलेक्स कैरी ने शॉट खेला, तो अय्यर ने शानदार डाइव लगाकर कैच पकड़ने की कोशिश की। हालांकि कैच तो नहीं पकड़ पाए, लेकिन उसी दौरान वह बुरी तरह गिर पड़े और उनकी बाईं पसली के नीचे गहरी चोट लग गई।
पहले तो अय्यर फिजियो की मदद से मैदान से बाहर चले गए, लेकिन थोड़ी देर बाद उनकी स्थिति बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जांच में सामने आया कि उनकी तिल्ली (spleen) में चोट के कारण आंतरिक रक्तस्राव हुआ है। हालत गंभीर देखते हुए उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया था।
श्रेयस अय्यर का बड़ा अपडेट “हर गुजरते दिन के साथ बेहतर महसूस कर रहा हूं”
कई दिनों तक अस्पताल में इलाज के बाद अब श्रेयस अय्यर की हालत में सुधार है। उन्होंने खुद अपने आधिकारिक X (पूर्व Twitter) अकाउंट से एक पोस्ट साझा कर बताया—
— Shreyas Iyer (@ShreyasIyer15) October 30, 2025
श्रेयस अय्यर पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर के मजबूत स्तंभ बनकर उभरे हैं। उनका अनुभव और तकनीक भारत के लिए बेहद कीमती माने जाते हैं। चोट से पहले वे शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे। उन्होंने हालिया सीरीजों में कई अहम पारियां खेलीं और टीम को संकट से बाहर निकाला।
अब जबकि भारत का अगला बड़ा टारगेट दक्षिण अफ्रीका दौरा और फिर 2026 T20 वर्ल्ड कप की तैयारी है, ऐसे में टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि अय्यर पूरी तरह फिट होकर जल्द वापसी करेंगे। BCCI की मेडिकल टीम लगातार उनकी देखरेख कर रही है और बताया जा रहा है कि वे अगले कुछ हफ्तों में फिटनेस टेस्ट के लिए तैयार हो सकते हैं।
श्रेयस अय्यर ने अपने पोस्ट में फैंस के लिए लिखा कि उनके संदेशों और दुआओं ने उन्हें मजबूत बनाए रखा। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए मानसिक रूप से बहुत मुश्किल समय था, लेकिन लोगों के प्यार ने उन्हें संभाल लिया।
फिलहाल, अय्यर रिकवरी की प्रक्रिया में हैं और डॉक्टरों की सलाह पर हल्की एक्सरसाइज और फिजियोथैरेपी कर रहे हैं। उम्मीद है कि वे जल्द ही मैदान पर लौटेंगे और अपने पुराने अंदाज में टीम इंडिया के लिए दमदार प्रदर्शन करते नजर आएंगे।