Shubman Gill Health Update/Image Source : IBC24
कोलकाता: Shubman Gill Health Update: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल को पहले टेस्ट में लगी गर्दन की चोट के बाद कोलकाता के अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। गिल अब टीम होटल लौट आए हैं और डॉक्टरों की निगरानी में स्थिर हैं। उन्हें चल-फिरने और गर्दन घुमाने में कोई गंभीर दिक्कत नहीं है, और शुरुआती दर्द अब काफी कम हो गया है।
गिल की चोट पहले टेस्ट के दूसरे दिन के अंतिम क्षणों में लगी थी। ड्रिंक्स ब्रेक के बाद क्रीज़ पर लौटते समय उन्होंने स्लॉग-स्वीप शॉट खेला, जिससे उनके शरीर में जोर का झटका लगा। दर्द से परेशान गिल रिटायर्ड हर्ट हुए और उन्हें तुरंत फिजियो की मदद से मैदान से बाहर ले जाया गया। उसी शाम उन्हें एहतियातन सर्वाइकल कॉलर पहनाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Shubman Gill Health Update: फिलहाल गिल टीम होटल में बीसीसीआई मेडिकल यूनिट की निगरानी में रहेंगे। गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए उनकी टीम के साथ यात्रा करने का निर्णय उनके स्वास्थ्य और आराम पर निर्भर करेगा। गिल के स्वास्थ्य में सुधार ने टीम और फैंस दोनों को बड़ी राहत दी है।