स्क्वाश विश्व कप: मलेशिया ने सेमीफाइनल में भारत को हराया; फाइनल में मिस्र से सामना

स्क्वाश विश्व कप: मलेशिया ने सेमीफाइनल में भारत को हराया; फाइनल में मिस्र से सामना

  •  
  • Publish Date - June 16, 2023 / 09:13 PM IST,
    Updated On - June 16, 2023 / 09:13 PM IST

चेन्नई, 16 जून (भाषा) दूसरी वरीयता प्राप्त भारत शुक्रवार को यहां चौथी वरीयता प्राप्त मलेशिया के हाथों 0-3 से हराकर एसडीएटी डब्ल्यूएसएफ स्क्वाश विश्व कप से बाहर हो गया।

मलेशिया शनिवार को फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त और गत चैंपियन मिस्र से भिड़ेगा। मिस्र ने दूसरे सेमीफाइनल में जापान को 4-0 से हराया।

मलेशिया को साई हंग ओंग केने ने शुरुआती मुकाबले में ही बढ़त दिला दी। उन्होंने 37 मिनट तक चले मुकाबले में अभय सिंह को 7-4, 5-7, 1-7, 7-1, 7-6 से हराया।

इसके बाद 18 साल की ऐरा आजमन ने अनुभवी जोशना चिनप्पा को 21 मिनट तक चले मुकाबले में 7-3, 7-3, 5-7, 7-4 से शिकस्त देकर मलेशिया को 2-0 की बढ़त दिला दी।

भारत को मुकाबले में बनाये रखने की जिम्मेदारी अनुभवी सौरव घोषाल के पास थी। विश्व रैंकिंग में 134 स्थान पर काबिज डारेन प्रागसाम ने हालांकि रैंकिंग में 19वें स्थान पर काबिज भारतीय खिलाड़ी को 7-5, 2-7, 7-6, 7-5 हराकर बड़ा उलटफेर किया।

भाषा आनन्द

आनन्द