श्रीलंका का इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला

श्रीलंका का इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला

  •  
  • Publish Date - August 21, 2024 / 03:40 PM IST,
    Updated On - August 21, 2024 / 03:40 PM IST

मैनचेस्टर, 21 अगस्त (एपी) श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट में बुधावर को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 की जीत के बाद इस श्रृंखला में खेल रहा इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स के बिना उतरा है जिन्हें इस महीने घरेलू मैच के दौरान पैर की मांसपेशियों में चोट लग गई थी।

ओली पोप कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं जबकि डैन लॉरेंस को जैक क्राउली की जगह पारी का आगाज करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के दौरान क्राउली के हाथ की अंगुली फ्रेक्चर हो गई थी।

श्रीलंका ने तेज गेंदबाज मिलन रत्नायके को पदार्पण का मौका दिया है।

एपी सुधीर

सुधीर