सुतारिया ने भल्ला को हराकर अखिल भारतीय स्नूकर ओपन के दूसरे दौर में जगह बनाई

सुतारिया ने भल्ला को हराकर अखिल भारतीय स्नूकर ओपन के दूसरे दौर में जगह बनाई

  •  
  • Publish Date - January 8, 2024 / 08:16 PM IST,
    Updated On - January 8, 2024 / 08:16 PM IST

मुंबई, आठ जनवरी (भाषा) मेहुल सुतारिया ने यहां ‘एनएससीआई बॉलकलाइन 3.0’ अखिल भारतीय स्नूकर ओपन के ‘बेस्ट-ऑफ-7-फ्रेम क्वालीफाइंग ड्रॉ’ के पहले दौर के मैच में गौतम भल्ला की दमदार चुनौती से पार पाते हुए 4-3 से जीत दर्ज की।

  सुतारिया ने सोमवार को यहां निर्णायक फ्रेम में शानदार खेल दिखाते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। उन्होंने इस रोमांचक मुकाबले को 40-31, 31-53, 37-59, 49-36, 56-42, 41-53, 62-16 से जीता।

अनुभवी चिराग रामकृष्णन ने जय पटेल को 4-1 (62-35, 57-34, 61-21, 57-64, 93-38) से हराया।

पहले दौर के एक अन्य मैच में विशाल गेहानी ने ऋषभ शाह को 4-0 (75-65, 66-39, 60-41, 72-42) से करारी शिकस्त दी।

भाषा आनन्द पंत

पंत