Shubman Gill admitted Hospital
नई दिल्ली: Shubman Gill admitted Hospital भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता टेस्ट मैच के 2 दिन में ही बड़ा एक्शन देखने को मिला है और मैच तीसरे दिन ही खत्म होता हुआ नजर आ रहा है। लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, भारतीय कप्तान शुभमन गिल को टेस्ट मैच के बीच ही अचानक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। बताया जा रहा है कि गिल के गर्दन में बहुत तेज दर्द है जिसकी वजह से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है।
आपको बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में आगे खेल पाना अनिश्चित है बताया जा रहा है कि ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गिल के साथ ये हादसा हुआ। शनिवार 15 नवंबर को टीम इंडिया अपनी पहली पारी आगे बढ़ाने उतरी थी। पहले सेशन में जब वॉशिंगटन सुंदर आउट हुए तो कप्तान गिल बैटिंग के लिए उतरे। दो गेंदों का सामना करने के बाद तीसरी गेंद पर गिल ने स्वीप शॉट खेला और चौका जमाया।
Shubman Gill admitted Hospital जिसके बाद चोट के कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। उन्होंने चार रन बनाए। उन्होंने हार्मर को बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से चौका मारा, लेकिन इस दौरान उनकी गर्दन में ऐंठन हो गई। फिजियो तुरंत ही मैदान पर पहुंचे लेकिन इस स्टार बल्लेबाज को रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। यह घटना ड्रिंक्स ब्रेक के बाद 35वें ओवर में घटी। लेकिन स्थिति और चिंताजनक हो गई जब उन्हें गर्दन में कॉलर बांधकर ले जाते हुए देखा गया, जिससे चोट की गंभीरता के बारे में और अधिक चिंता पैदा हो गई।