बीएफआई के चुनाव 21 अगस्त को एजीएम के दौरान होंगे

बीएफआई के चुनाव 21 अगस्त को एजीएम के दौरान होंगे

  •  
  • Publish Date - August 1, 2025 / 02:57 PM IST,
    Updated On - August 1, 2025 / 02:57 PM IST

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) भारतीय मुक्केबाजी संघ (बीएफआई) के लंबे समय से लंबित चुनाव 21 अगस्त को दिल्ली-एनसीआर में होंगे। देश में इस खेल का संचालन कर रही अंतरिम समिति ने यह घोषणा की।

अंतरिम समिति के प्रमुख अजय सिंह द्वारा हस्ताक्षरित 31 जुलाई के परिपत्र के मुताबिक बीएफआई की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) 21 अगस्त को दिल्ली-एनसीआर में आयोजित की जाएगी।

इस एजीएम का एजेंडा पिछली बैठक के ब्यौरे पर सहमति जताने के साथ 2025-2029 की अवधि के लिए विभिन्न पदों का चुनाव और अध्यक्ष की अनुमति से किसी अन्य कार्य पर मुहर लगाना है।

बीएफआई के पिछले पदाधिकारियों का कार्यकाल इस साल दो फरवरी को समाप्त हो गया था। इससे पहले चुनाव 28 मार्च को निर्धारित किए गए थे लेकिन कई अपीलों और जवाबी अपीलों सहित कानूनी विवादों के कारण प्रक्रिया रुक गई थी। इसके बाद चुनाव अधिकारी ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

इस खेल की वैश्विक संस्था ‘विश्व मुक्केबाजी’ ने भारतीय मुक्केबाजी के दिन-प्रतिदिन के मामलों के संचालन के लिए अंतरिम समिति का गठन किया था। उसने चुनाव कराने के लिए 31 अगस्त की समय सीमा तय की थी।

चुनाव की  पूरी प्रक्रिया फिर से शुरू होगी, जिसकी शुरुआत मतदान सूची के गठन से होगी।

सदस्य राज्यों को सोमवार शाम पांच बजे तक दो प्रतिनिधियों के नाम भेजने को कहा गया है।

भाषा आनन्द मोना

मोना