IND W Vs SA W Final / Image Source: ANI News
India vs South Africa Women’s World Cup Final: मुंबई: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला आज यानि 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों में से अब तक किसी ने भी महिला वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है। आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम आज रविवार को महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में मैदान पर उतरेगी टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका जैसी टीम से होगा जिसने अपने पिछले सात में से छह मैच जीतकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है। बता दें साउथ अफ्रीका पहली बार महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है। ये मुकाबला सिर्फ एक खिताब की जंग नहीं बल्कि महिला क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने वाला है क्योंकि इस बार दुनिया को नया विश्व चैंपियन मिलने जा रहा है।
भारतीय महिला टीम तीसरी बार (2005 और 2017 के बाद) इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है, जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार खिताबी मुकाबले में उतरेगी। दोनों टीमें बेहतरीन फॉर्म में हैं और जबरदस्त आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेंगी। भारत पर एक लीग चरण से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन बल्लेबाज़ों ने सही समय पर लय हासिल कर टीम को फाइनल तक पहुंचाया। वहीं, दक्षिण अफ्रीका को अपने अभियान के दौरान लीग चरण के शुरुआती मैच में इंग्लैंड और आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार झेलनी पड़ी थी। इन दोनों हारों को छोड़ दें, तो उसने बाकी मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया। मेज़बान भारत अपने घरेलू हालात और दर्शकों के समर्थन का फायदा उठाने की उम्मीद करेगा।
भारत ने नवी मुंबई में बड़े स्कोर का पीछा करने के कई रिकॉर्ड बनाए हैं, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करने का विकल्प चुन सकती है। हालांकि, फाइनल का दबाव लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल बना सकता है। डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ों के लिए स्वर्ग मानी जाती है जहां रन बनाना आसान रहता है। यहां की सतह पर अच्छा पेस और बाउंस मिलता है, जिससे गेंद बल्ले पर शानदार तरीके से आती है। उम्मीद की जा रही है कि हमें एक हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। तेज़ गेंदबाज़ों की तुलना में यहां स्पिनर्स को ज़्यादा मदद मिलती है, खासकर जब गेंद थोड़ी पुरानी हो जाती है। अब तक इस वर्ल्ड कप में यहां गिरे 45 विकेटों में से 29 विकेट स्पिनरों ने लिए हैं।
डीवाई पाटिल स्टेडियम में इस वर्ल्ड कप में तीन बार बल्लेबाज़ी टीम 300 से ज़्यादा रन बना चुकी है। अब तक इस मैदान पर 3 वनडे मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 2 बार और पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम ने 1 बार जीत दर्ज की है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 249 रन है।