त्वेसा ओपन डि फ्रांस में संयुक्त 10वें स्थान पर

त्वेसा ओपन डि फ्रांस में संयुक्त 10वें स्थान पर

  •  
  • Publish Date - September 20, 2020 / 08:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

बारडॉक्स (फ्रांस), 20 सितंबर (भाषा) भारत की त्वेसा मलिक रविवार को अंतिम दौर में चार ओवर 75 के लचर प्रदर्शन के साथ रविवार को यहां लाकोस्टे ओपन डि फ्रांस गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 10वें स्थान पर रहीं।

भारत के बाहर लेडीज यूरोपीय टूर में यह त्वेसा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

त्वेसा ने अंतिम दौर में चार बोगी की और एक भी बर्डी नहीं कर सकी जिससे उनका स्कोर चार ओवर रहा। इस प्रदर्शन के साथ उनका कुल स्कोर चार अंडर से ईवन पार हो गया और वह संयुक्त दूसरे से संयुक्त 10वें स्थान पर खिसक गई।

स्वीडन की जूलिया एंगस्ट्रॉम ने अंतिम दौर में एक ओवर 72 के स्कोर के साथ खिताब जीता। उन्होंने स्थानीय दावेदार सेलिन हर्बिन और अर्जेन्टीना की मैगडेलेना सिमरमाचर को एक शॉट से पछाड़ा।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द