विराट ने की इस युवा गेंदबाज की तारीफ, कहा ग्लैन मैक्ग्रा से ट्रेनिंग लेकर वर्ल्डकप में हो सकते हैं सरप्राइज पैकेज

विराट ने की इस युवा गेंदबाज की तारीफ, कहा ग्लैन मैक्ग्रा से ट्रेनिंग लेकर वर्ल्डकप में हो सकते हैं सरप्राइज पैकेज

  •  
  • Publish Date - January 8, 2020 / 12:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

नईदिल्ली। कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की तारीफ की है, उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्डकप के लिए कृष्णा भारतीय टीम में सरप्राइज पैकेज हो सकते हैं। कृष्णा ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। वे एमआरएफ पेस एकेडमी में ग्लैन मैक्ग्रा से ट्रेनिंग ले चुके हैं।

ये भी पढ़ें:IND vs SL: कप्तान लस‍िथ मल‍िंगा ने बताया टीम की हार का यह कारण, कहा- जीत हमार…

कोहली ने कहा कि कर्नाटक के लिए खेलने वाले कृष्णा ने घरेलू क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने संकेत दिए हैं कि फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम में कृष्णा का चयन हो सकता है।

ये भी पढ़ें: IND vs SL: इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन

कृष्णा ने 41 घरेलू एकदिवसीय मैचों में 67 और प्रथम श्रेणी के 6 मुकाबलों में 20 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने 12 अक्टूबर को सौराष्ट्र के खिलाफ 19 रन देकर 5 विकेट लिए थे। कृष्णा ने 2018 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की। उन्होंने 18 आईपीएल मुकाबलों में 14 विकेट लिए हैं। उनका इकॉनमी 9.32 का रहा है। एक बार उन्होंने पारी में चार विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें: Ind vs SL 2nd-T20 LIVE Update : तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला…

बता दें भारतीय टीम इन दिनों श्रीलंका के साथ टी20 मुकाबले में बिजी है, बीते दिन इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 142 रन बनाए। भारतीय टीम ने 17.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।