IND vs ENG ODI | Source : File Photo
नई दिल्ली। IND vs ENG ODI : टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज चल रही है। भारतीय टीम ने पहली वनडे जीतकर 10 से आगे चल रही है। तो वहीं अब दूसरे वनडे में सबकी निगाहें विराट कोहली पर हैं। हालांकि पहले मैच में कोहली को जगह नहीं मिली थी लेकिन अब दूसरे वनडे में ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि विराट कोहली की एंट्री हो सकती है। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ 87 रन की पारी खेलकर भारत को चार विकेट से जीत दिलाने वाले शुभमन गिल ने स्पष्ट किया है कि विराट कोहली की चोट गंभीर नहीं है और वह नौ फरवरी को कटक में होने वाले दूसरे वनडे में खेलने उतरेंगे।
बता दें कि कोहली का पहले वनडे में न खेलने की वजह उनकी चोट है। घुटने में नागपुर में हुए वनडे मैच से पहले सूजन आ गई थी। उनकी जगह पर श्रेयस अय्यर को अंतिम क्षणों में टीम में शामिल किया गया था। नागपुर में प्लेयर ऑफ द मैच बने गिल का कहना है कि कोहली की चोट पर घबराने वाली बात नहीं है। ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि दूसरे वनडे में श्रेयस और यशस्वी जायसवाल में से किसे बाहर किया जाएगा? हालांकि, श्रेयस ने जिस तरह की पारी खेली, उनके बाहर होने की संभावना कम है।
विराट कटक वनडे में खेलने पर चयन को लेकर एक बार फिर स्थितियां पेचीदा हो जाएंगी। विराट के नहीं खेलने पर टीम में अंतिम क्षणों श्रेयस अय्यर को शामिल किया गया। श्रेयस ने कहा भी कि वह मैच से पहले की रात फिल्म देख रहे थे, तब उनके पास कप्तान रोहित का फोन आया कि विराट के घुटने में सूजन है और उन्हें कम मैच खेलना पड़ सकता है। इसके बाद वह फिल्म छोड़कर सोने चले गए। श्रेयस ने 36 गेंद में 59 रन की धमाकेदार पारी खेली और गिल के साथ 94 रन की साझेदारी की। श्रेयस की इस पारी के बाद उन्हें दूसरे वनडे से बाहर करना कठिन फैसला होगा।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी/अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव/वरुण चक्रवर्ती।
No products found.
Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API