कोरोना महामारी के कारण चीन में होने वाले विश्व यूनिवर्सिटी खेल स्थगित

कोरोना महामारी के कारण चीन में होने वाले विश्व यूनिवर्सिटी खेल स्थगित

  •  
  • Publish Date - April 2, 2021 / 02:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

लुसाने ( स्विजटरलैंड) , दो अप्रैल ( एपी ) चीन में चार महीने बाद होने वाले विश्व यूनिवर्सिटी खेल कोरोना महामारी के कारण अगले साल तक के लिये टाल दिये गए हैं ।

स्विटजरलैंड स्थित एफआईएसयू ने कहा कि कोरोना महामारी और यात्रा प्रतिबंधों के कारण यह फैसला लेना पड़ा ।

ये खेल 18 अगस्त से चेंगडु में होने थे जिसमें 8000 खिलाड़ियों को भाग लेना था ।

चीन में चार फरवरी 2022 से बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक और फिर 10 सितंबर से हांगजोउ में एशियाई खेल भी होने हैं ।

एपी मोना आनन्द

आनन्द