Girl Dies During Sex: सेक्स करने के दौरान युवती की मौत, एडवेंचर के लिए दो युवकों से एक साथ बना रही थी संबंध, मामला सामने आने के बाद मचा हड़कंप

Girl Dies During Sex: सेक्स करने के दौरान युवती की मौत, एडवेंचर के लिए दो युवकों से एक साथ बना रही थी संबंध, मामला सामने आने के बाद मचा हड़कंप

  •  
  • Publish Date - February 2, 2025 / 10:11 AM IST,
    Updated On - February 2, 2025 / 10:11 AM IST

Girl Dies During Sex: सेक्स करने के दौरान युवती की मौत / Image Source: Social Media

HIGHLIGHTS
  • थ्रीसम के दौरान युवती की मौत
  • दो युवकों से एक साथ बना रही थी संबंध
  • CCTV फुटेज और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का सही कारण सामने आएगा

ब्राजील: Girl Dies During Sex with Two Boysएक पोर्नस्टार की मौत की खबर सामने आई है। जिसका नाम अन्ना बीट्रिज़ परेरा अल्वेस है। उन्हें ‘अन्ना पोली’ के नाम से जाना जाता था। ये घटना 23 जनवरी की बताई जा रही है। मौत की वजह भी सामने आ चुकी है। पोर्नस्टार जब एक थ्रीसम सेक्स सीन की शूटिंग कर रही थी। तब उन्होंने बालकनी से गिर गई। जिसके बाद उनका शव होटल के परिसर से बरामद किया गया। जिनके 2 लोगों के साथ वह शूटिंग कर रही थी तब वो भी घटनास्थल पर मौजूद थे।

Read More: 100 RS Coin India Launch Date: मोदी सरकार 6 फरवरी को जारी करेगी 100 रुपए का सिक्का, छपेगी जैन मुनि की तस्वीर, गजट नोटिफिकेशन जारी

आखिर क्या है हादसे की असली वजह?

Girl Dies During Sex with Two Boys जानकारी अनुसार, दोनों अभिनेताओं ने जो कुछ हुआ उसके बारे में विरोधाभासी बयान दिए हैं। हालांकि, पुलिस ने पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, ताकि उसकी मौत का सही कारण पता चल सके।

मामले की जांच जारी रहने के दौरान होटल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को स्कैन किया जा रहा है। रिपोर्ट में बैक्साडा फ्लूमिनेंस होमिसाइड यूनिट के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया, “हम यह पता लगाने के लिए गहन जांच कर रहे हैं कि आखिर क्या हुआ। यह एक जटिल मामला है और हम दुर्घटना से लेकर संभावित अपराध तक किसी भी संभावना से इनकार नहीं करते हैं।”

Read More: Bhind Crime News: कट्‌टा अड़ाकर सराफा व्यापारी से की थी 50 लाख की लूट, अब पुलिस ने किया तीन आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर, दो अस्पताल में भर्ती 

पुलिस कर रही मामले की जांच

पोर्नस्टार के बॉयफ्रेंड पेड्रो हेनरिक ने आउटलेट को बताया, “मामले की सारी जानकारी पहले से ही पुलिस के पास है और वे जांच कर रहे हैं। अगर कोई दोषी है तो उसे सजा भुगतनी होगी। अपराधी को ढूंढ़ निकाला जाएगा।” हेनरिक ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी प्रेमिका की मौत की घोषणा की जिसमें लिखा था, “तुम्हारे बिना यह बहुत मुश्किल है। जैसे-जैसे घंटे बीतते जा रहे हैं, यह बात मेरे दिल में घर कर रही है और मेरे दिल में छेद और भी बड़ा होता जा रहा है।”

Read More: U19 Womens T20 World Cup 2025: टी-20 में विश्व विजेता बनने के लिए जंग आज, इस देश के साथ होगा टीम इंडिया का मुकाबला

पोर्नस्टार अन्ना बीट्रिज़ परेरा अल्वेस की मौत कैसे हुई?

अन्ना पोली की मौत 23 जनवरी को हुई जब वह थ्रीसम सीन की शूटिंग के दौरान होटल की बालकनी से गिर गईं।

क्या यह एक दुर्घटना थी या हत्या?

मामले की पुलिस जांच जारी है, और CCTV फुटेज व पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा कि यह दुर्घटना थी या अपराध।

शूटिंग के समय अन्ना पोली के साथ कौन था?

उनके साथ दो पुरुष सह-कलाकार थे, जिनसे पुलिस ने पूछताछ की लेकिन बाद में छोड़ दिया।

क्या पुलिस ने किसी को गिरफ्तार किया है?

अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

अन्ना पोली के बॉयफ्रेंड ने इस मामले पर क्या कहा?

उनके बॉयफ्रेंड पेड्रो हेनरिक ने कहा कि अगर कोई दोषी है तो उसे सजा भुगतनी होगी और पुलिस इस पर काम कर रही है।