फिरोजाबाद में ट्रक से 160 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

फिरोजाबाद में ट्रक से 160 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

  •  
  • Publish Date - June 12, 2021 / 12:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

फिरोजाबाद (उप्र) 12 जून (भाषा) फिरोजाबाद पुलिस ने शुक्रवार की रात जांच के दौरान एक ट्रक से 160 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने का दावा किया है जिसकी कीमत 10 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस के अनुसार अंग्रेजी शराब की यह खेप हरियाणा से झारखंड ले जाई जा रही थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने शनिवार को बताया कि हरियाणा के झज्जर निवासी रोहतास ट्रक लेकर झारखंड के रांची जा रहा था कि रास्ते में फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद के समीप उसकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने जब ट्रक की छानबीन की तो उसमें अंग्रेजी शराब के कार्टून छिपाकर रखे हुए मिले। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक रोहतास को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ में सामने आया वह ट्रक मालिक अमित निवासी लालपुर रांची, झारखंड के निर्देश पर हरियाणा से उक्त शराब लेकर आ रहा था।

एसएसपी के मुताबिक अवैध शराब की कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ट्रक मालिक की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

भाषा सं आनन्द प्रशांत

प्रशांत