रायपुर के अम्बेडकर अस्पताल में वार्ड बाॅय की नौकरी का आवेदन जमा करने आए अभ्यर्थियों ने अव्यवस्था और भर्ती में धांधली का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया। वे इंटरव्यू रद्द करने का मांग कर रहे थे। हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को उन्हे कंट्रोल करने के लिए लाठियां लहरानी पड़ी। हंगामे के चलते फिलहाल इंटरव्यू को रद्द कर दिया गया है।
आजादी के 70 साल बाद भी जातिवाद और छुआछूत का दंश
दरअसल वार्ड बाॅय के 64 पदों के लिए 5 हजार से अधिक अभ्यर्थी इंटरव्यू देने पहुंच गये। इतनी ज्यादा भीड़ की उम्मीद ना तो अस्पताल प्रबंधन को थी और ना ही पुलिस प्रशासन को, लिहाजा भीड़ बेकाबू हो गयी। कुछ अभ्यर्थी देर रात से ही अस्पताल में इंटरव्यू के लिए पहुंच गये थे, लेकिन प्रबंधन की तरफ से कोई इंतजाम नहीं किया गया।