डिप्टी कलेक्टर की गाड़ी की चपेट में आकर 6 साल के मासूम की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने ड्राइवर को बेरहमी से पीटा

डिप्टी कलेक्टर की गाड़ी की चपेट में आकर 6 साल के मासूम की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने ड्राइवर को बेरहमी से पीटा

  •  
  • Publish Date - October 9, 2019 / 01:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

भाटापारा: गरियाबंद जिले के भाटापारा इलाके से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। खबर है कि डिप्टी कलेक्टर की गाड़ी की चपेट में आकर 6 साल के मासूम की मौत हो गई। इस हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने डिप्टी कलेक्टर के वाहन चालक की जमकर धुनाई कर दी। वहीं, उपस्वास्थ्य केंद्र का ग्रामीणों ने घेरकर जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त डिप्टी कलेक्टर की मां गाड़ी में सवार थी और वह अपने निजी काम से जा रही थी। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Read More: सीमित शराबबंदी की दिशा में जल्द फैसला संभव, ये है वजह

मिली जनकारी के अनुसार बुधवार को गरियाबंद जिले के डिप्टी कलेक्टर की मां अपने निजी कार्य से जा रही थी। इसी दौरान मोपर गांव के पास गाड़ी की चपेट में 6 का मासूम आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है।

Read More: अब खाना ही नहीं, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र और नक्शा-खसरा भी डिलीवरी करेंगी Zomato और Swiggy, Order Online