63 लाख की डकैती में जामा मस्जिद का इमाम निकला मास्टर माइंड

63 लाख की डकैती में जामा मस्जिद का इमाम निकला मास्टर माइंड

  •  
  • Publish Date - December 19, 2017 / 11:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

छत्तीसगढ़ पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है रायपुर के बैंक में तिजोरी काटकर करोड़ों की चोरी की गुत्थी सुलझाने के बाद अब जांजगीर में हुई लाखों की डकैती का भी राज खुल गया है। हिरासत में लिए गए बदमाशों के पास से 21 लाख रुपये जब्त किये गये हैं। 5 आरोपियों में से दो बिहार के, एक झारखंड के बताये जा रहे हैं.. जबकि दो लूटेरे कोरबा के हैं। बिलासपुर आईजी ने अपराधियों को पकड़ने के लिए 30 हजार ईनाम रखा था। इस डकैती का खुलासा सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल से हुआ है। डकैती वाले घटनास्थल पर लगातार आने-जाने वाले लोगों के सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल में बहुत अधिक मेहनत करके इन आरोपियों को पकड़ा है।  ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले चापा के जगदल्ला में राइटर सेफ गार्ड कम्पनी के ऑफिस में 63 लाख की डकैती मामले में पुलिस ने 5 लूटेरों को धर दबोचा है। हालांकि आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने सिर्फ 56 लाख रुपये ही लूटे थे.

ये भी पढ़े – दिल्ली में पहली बार मिली माइक्रो-ब्रू पबों को मंजूरी

 पुलिस को इस दौरान करीब 7 लाख नंबर मिले जिसमें स्क्रूटनी कर पुलिस ने 57 हजार संदिग्ध मोबाइल को निकाला। पुलिस उन कॉल डिटेल के आधार पर अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाती रही तो दूसरी तरफ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी संदिग्धों को पकड़ा गया। पुलिस को इसी दौरान कोरबा के एक ढाबा संचालक हाजी मेमन का हुलिया पुलिस को मिला, जिसके आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। पुलिस ने सख्ती से पुछताछ की तो उसने पूरा राज उगल दिया। पुलिस को ढाबा संचालक हाजी ने बताया कि पूरे घटना का मास्टर माइंड कोरबा के जामा मस्जिद का इमाम मोहर्रम अली है। मोहर्रम अली ने ही पूरी वारदात को अपने साथियों के सहयोग से अंजाम दिया है.