इंदौर में एक रोबोट ने संभाला ट्रैफिक

इंदौर में एक रोबोट ने संभाला ट्रैफिक

  •  
  • Publish Date - June 19, 2017 / 10:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

इंदौर में एक भीड़-भाड़ चौराहे पर रविवार शाम को पुलिस विभाग ने रोबोट का सफल ट्रायल किया. रोबोट ने तीन घंटे तक यातायात नियंत्रित किया। रोबोट चारो तरफ घूमकर वाहन चालकों को अपने हाथों से रुकने और निकलने के संकेत देता रहा। इस दौरान ट्रैफिक अनुशासित भी नजर आया।

रोबोट को इंदौर में एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के दो प्रोफेसरों ने तैयार किया है। इसे प्राथमिक तौर पर आरएलवीडी सिस्टम के पावर से लिंक कर शुरू किया है। एमआर-9 चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल न होने के कारण ट्रैफिक सबसे ज्यादा अस्त-व्यस्त रहता है। रोबोट द्वारा ट्रैफिक संभालने की जानकारी मिलते ही एमआर-9 चौराहा पर भीड़ जुट गई।