दुर्ग में ACB ने CEO को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

दुर्ग में ACB ने CEO को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

  •  
  • Publish Date - August 10, 2017 / 10:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

दुर्ग जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में उस समय हड़कंप मच गया  जब ACB की टीम ने सीईओ विनोद कुमार गुप्ता को 27 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. ACB की टीम को अजय सिंह नाम के शख्स ने सीईओ के रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी. दरअसल, अजय सिंह जिला सहकारी बैंक मर्यादित में प्रिंटिंग स्टेशनरी की सप्लाई का काम पिछले 15 सालों से कर रहा था. बैंक के सीईओ विनोद गुप्ता ने एक सप्लाई की भुगतान राशि 1 लाख 89 हजार बिल के एवज में 27000 रुपये की मांग की थी. साथ ही रिश्वत नहीं देने पर भविष्य में जिला सहकारी बैंक में कोई भी सप्लाई कार्य का ठेका नहीं देने की धमकी दी थी. जिससे परेशान अजय सिंह ने ACB में शिकायत कर दी. जिस पर ACB ने कार्रवाई करते हुए विनोद कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया.