छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में इस बार भी दाखिला ऑफलाइन, सेतु प्रोजेक्ट धाराशायी

छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में इस बार भी दाखिला ऑफलाइन, सेतु प्रोजेक्ट धाराशायी

  •  
  • Publish Date - May 16, 2018 / 12:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन दाखिले की सेतु योजना धाराशयी हो गई है। उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए सभी विवि और कॉलेजों से ऑफलाइन एडमिशन करने के निर्देश दिए हैं। छत्तीसगढ़ इंफर्मेशन प्रमोशन सोसयटी (चिप्स) ने स्टूडेंट एंपावरमेंट थ्रू टेक्नोलॉजी यूटिलाइजेशन यानी सेतु पोर्टल तैयार किया था, ताकि एडमिशन के लिए लाइन लगने का झंझट खत्म किया जा सके, लेकिन यह योजना इस बार लागू नहीं हो रही है।

ये भी पढ़ें- हेलीकॉप्टर से उतरते वक्त मंत्री रमशीला हादसे की शिकार, कोयम्बटूर ले जाने की तैयारी

उल्लेखनीय है कि सेतु ऐसा पोर्टल है, जिसमें कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की एडमिशन, एग्जाम,रिजल्ट की जानकारी उपलब्ध रहेगी। इसमें अलग अलग कॉलेज के लिए अलग अलग फार्म भरने की जरुरत नहीं होगी। वे घर बैठे बैठे अपने मोबाइल या कम्प्यूटर से आवेदन कर सकते हैं, लेकिन इस साल इसे लागू नहीं किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि विवि और कॉलेजों को इस आपत्ति है। उनका मानना है कि सिस्टम अपडेट नहीं हो पाए हैं। लिहाजा इस बार भी स्टूडेंट्स को एडमिशन फार्म और उसे जमा करने के लिए लाइन लगाना पड़ेगा।

 

वेब डेस्क IBC 24