स्मृति ईरानी ने सरिया में किया चुनावी सभा को संबोधित,कांग्रेस पर साधा निशाना

स्मृति ईरानी ने सरिया में किया चुनावी सभा को संबोधित,कांग्रेस पर साधा निशाना

  •  
  • Publish Date - November 12, 2018 / 10:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

रायगढ़। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोमवार को रायगढ़ जिले के दौरे पर पहुंची । इस दौरान स्मृति ईरानी ने जिले के रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सरिया में चुनावी सभा को संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशी रोशन लाल अग्रवाल के पक्ष में वोट देने की अपील की। ज्ञात हो कि स्मृति ईरानी ने आधे घंटे के संबोधन में पूरे समय कांग्रेस पर निशाना साधा।

ये भी पढ़ें –प्रदेश में अब तक जीका वायरस से 84 लोग पीड़ित, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल खुद अमेठी क्षेत्र से सांसद रहे हैं लेकिन उन्होंने अपने ही क्षेत्र में किए गए घोषणाओं में से आधे पर भी अमल नहीं किया है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की जिस कांग्रेस पार्टी के पास नेतृत्व नहीं है और वह अब तक प्रदेश में अपना नेता तक तय नहीं कर पाई है वह छत्तीसगढ़ में चुनाव कैसे जीतेगी और कैसे सरकार बनाएगी। स्मृति ईरानी ने यह भी कहा कि जो लोग मीडिया पर और सुरक्षाबलों हमला करते हैं कांग्रेस पार्टी उन्हें क्रांतिकारी करार देती है। यही कांग्रेस की सच्चाई है ।उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का हवाला देते हुए उपस्थित लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील भी की। बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान आज संम्पन हो रहा है जबकि दूसरे चरण का मतदान 20 नवम्बर को है जिसके चलते सभी कदवार नेताओं का छत्तीसगढ़ में आना हो रहा है।