मोतियाबिंद ऑपरेशन में बरती गई लापरवाही की तह तक जाएगी कांग्रेस, जांच दल का गठन

मोतियाबिंद ऑपरेशन में बरती गई लापरवाही की तह तक जाएगी कांग्रेस, जांच दल का गठन

  •  
  • Publish Date - March 6, 2018 / 05:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने हेल्थ शिविर में मोतियाबिंद के ऑपरेशन में बरती गई लापरवाही से मरीजों की आंखें खराब होने के मामले को गंभीरता से लिया है। प्रदेश कांग्रेस ने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है।

ये भी पढ़ें- रायपुर नगर निगम का बजट पिछले साल से 200 करोड़ ज्यादा होगा

  

ये भी पढ़ें- दोरनापाल में नक्सलियों ने 3 बस समेत 6 गाड़ियों में लगाई आग, एक की हत्या

 

आपको बता दें कि हेल्थ कैंप राजनांदगांव में था। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष भूपेश बघेल ने चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता की अगुवाई में 9 सदस्यीय जांच समिति बनायी है। ये समिति पूरे मामले की बारीकी से जांच कर जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट हाईकमान को सौंपेगी। 

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24