सुकमा/रायपुर। नक्सलियों ने जिले में विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की अपील की है। वहीं चुनाव से पहले नक्सलियों ने जगरगुंडा इलाके के नरसापुरम के पास एक आईईडी ब्लास्ट किया। इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ जवान घायल हो गया।
मिली जानकारी अनुसार सीआरपीएफ 223वी बटालियन के जवान सड़क सुरक्षा पर लगे हुए थे। इसके साथ ही जवान आसपास की सर्चिंग भी कर रहे थे कि नक्सली किसी तरह का एम्बुस ना लगा पाएं। इसी दौरान एक ज़ोरदार धमाका हुआ, जिसकी चपेट में सीआरपीएफ जवान आ गया। घायल जवान को हेलिकॉप्टर से रायपुर रेफर कर दिया गया है। साथ ब्लास्ट के तुरंत बाद नक्सलियों ने जवानों पर फ़ायरिंग शुरु कर दी, लेकिन जवानों की जवाबी फ़ायरिंग के बाद नक्सली मौके से भाग खड़े हुए।
यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति ने खारिज की 27 आप विधायकों को अयोग्य करार देने की मांग वाली याचिका
घायल जवान सीआरपीएफ 223वीं बटालियन के सी कम्पनी मे पदस्थ था। उसका नाम बीरेंदर यादव है। उसे बेहतर इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से रायपुर लाया गया है।
वेब डेस्क, IBC24