रायपुर। छत्तीसगढ़ बीजेपी की रविवार को महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। इसमें जनसंपर्क यात्रा के संबंध में पार्टी के विधायकों से फीडबैक लिया जाएगा। इसके आधार पर आने वाले दिनों के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगा।
छत्तीसगढ़ बीजेपी की बैठक राजधानी के कुशाभाउ ठाकरे परिसर में सुबह 11 बजे बुलाई गई है। इसमें सीएम रमन सिंह, राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री सौदान सिंह, राष्ट्रीय महासचिव सरोज पाण्डेय, समेत बीजेपी के विधायक सांसद, निगम मंडल अध्यक्ष, विधानसभाओं के प्रभारी, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष,पार्टी के सभी जिलों के जिलाध्यक्ष,पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें- पीएम पर भूपेश की टिप्पणी से बिफरी बीजेपी, कहा- माफी मांगें बघेल
इस बैठक में पार्टी के जनसंपर्क यात्रा के संबंध में जनता से मिले फीडबैक की जानकारी ली जाएगी। पार्टी के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि अपने अनुभव साझा करेंगे। इसके आधार पर आने वाले दिनों के कार्यक्रम और रणनीति पर विचार किया जाएगा।
इसके अलावा पार्टी के सप्तऋषि योजना पर भी चर्चा की जाएगी। इसके तहत पीएम नरेन्द्र मोदी ने भाजपा सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों के दलितों के घर रात गुजारने की हिदायत दी है।
ये भी पढ़ें- दोरनापाल में सीआरपीएफ के खाली कैम्प में धमाका
उल्लेखनीय है कि इस साल छत्तीसगढ़ में चुनाव है। पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने राज्य में 65 जीतने का लक्ष्य दिया है और लक्ष्य के लिए कार्ययोजना भी दिल्ली से तय की जा रही है। देश में दलित मतदाताओं को साधने के लिए पार्टी में लगातार कोशिश हो रही है। इसी कड़ी में सप्तऋषि अभियान के तहत देशभर के 20 हजार गांवों में दलित के घर रात गुजारने का लक्ष्य रखा गया है।
वेब डेस्क, IBC24