25 जून को श्योपुर जिले के ढोढर और कराहल का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान दौरा करेंगें…जहां मुख्यमंत्री किसानों से चर्चा और दो सभाओं को भी संबोधित करने के साथ ही रोड़ शो भी करेंगें…इधर मुख्यमंत्री के इस दौरे के दौरान कांग्रेस ने मुख्यमंत्री की कराहल नगर पंचायत बनाने की घोषणा को लेकर घेरने की तैयारी में हैं…
कांग्रेस के विधानसभा मुख्य मुख्यसचेतक रामनिवास रवात ने मुख्यमंत्री की पुरानी घोषणाओं का मुद्दा उठाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को घोषणावीर बताते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री घोषणा तो करते हैं लेकिन उसके बाद उन घोषणाओं से मुकर जाते हैं…रामनिवास रावत ने मुख्यमत्री को घोषणाओं के वीर की उपाधि देते हुए मुख्यमंत्री के रोड़ शो का विरोध जताया है…साथ ही मध्यप्रदेश के किसानों की कर्जमाफी की बात कही।