रायपुर: छछानपैरी हत्याकांड के एक साल पूरे ..लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली

रायपुर: छछानपैरी हत्याकांड के एक साल पूरे ..लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली

  •  
  • Publish Date - June 13, 2017 / 03:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

 

बहुचर्चित छछानपैरी हत्याकांड की पहली बरसी के बाद भी पुलिस के हाथ अबतक खाली है. पुलिस की सारी कवायद के बाद जांच लगभग बंद नजर आ रही है. हालांकि पुलिस अभी भी जांच जारी होने की बात कर रही है. 

पुलिस ने पॉलीग्राफ टेस्ट से लेकर सभी तरह की जांच की लेकिन हत्यारों तक पहुंचने में वो नाकाम रही. हत्याकांड होने के एक साल बाद कांग्रेस के पूर्व विधायक शिव डहरिया के पिता आसाराम डहरिया रविवार को अपने छछानपैरी स्थित बंद मकान में पहुंचे. इस दौरान घटनाक्रम को याद करके उनकी आंखों में आंसू आ गए. 

गौरतलव है कि आसाराम इस मामले के एकमात्र चश्मदीद गवाह है और इस हमले में उनकी पत्नी गौदावरी डहरिया की मौत हुई थी. पुलिस इस मामले में करीब 300 संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी है. लेकिन नतीजा सिफर है.