कांग्रेस ने लगाए आरोप, मप्र सरकार ने इनवेस्टर्स मीट के नाम पर किए झूठे मेमोरेंडम साइन, अंबानी-शिवराज ने मिलकर जनता को दिया धोखा

कांग्रेस ने लगाए आरोप, मप्र सरकार ने इनवेस्टर्स मीट के नाम पर किए झूठे मेमोरेंडम साइन, अंबानी-शिवराज ने मिलकर जनता को दिया धोखा

  •  
  • Publish Date - November 23, 2018 / 02:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए जारी प्रचार के दौरान कांग्रेस ने एक और खुलासा किया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ऑपेरशन क्लीन बोल्ड सीरीज के तहत एक और खुलासा करते हुए कहा कि शिवराज सरकार में ग्लोबल इनवेस्टर्स मीट (2007 – 2016) के नाम पर झूठे मेमोरेंडम सिग्नेचर किए गए।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि 90 देशों की यात्रा की गई, 6121 निवेश के प्रस्ताव आए, जिसके माध्यम से करीब 17 लाख करोड़ के निवेश की बात कही गई। ये सफेद झूठ था क्योंकि 1238 में से 273 प्रस्ताव ही लागू हो पाए। पॉवर प्लांट के नाम पर भी धोखा दिया गया। निवेश जीरो हुआ और बिजली उत्पादन जीरो प्रतिशत हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि अम्बानी और शिवराज ने मिलकर जनता को धोखा दिया है।

यह भी पढ़ें : मतदान के बाद मप्र में चुनाव प्रचार में जुटे छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता और कार्यकर्ता, जानिए कौन कहां 

सुरजेवाला ने कहा कि 2016 में एयरपोर्ट से लगी हुई 76 एकड़ जमीन रियायती दर पर दे देते हैं जबकि रिलायंस डिफेंस के नाम पर भी निवेश नहीं आया। राफेल रिलायंस को जमीन दे दी गई। लेकिन कोई निवेश नहीं आया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर 8 तरह के करार रद्द कर जनता के लिए जमीन वापस लेंगे।