कोरोना वारयस: ठाणे में संक्रमण के 1,670 नए मामले आए सामने, 33 और लोगों की मौत

कोरोना वारयस: ठाणे में संक्रमण के 1,670 नए मामले आए सामने, 33 और लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - September 26, 2020 / 09:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

ठाणे, 26 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,670 नए मामले सामने आने के बाद जिले में कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,67,013 हो गई।

एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को संक्रमण के 1,670 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,67,013 हो गई तथा 33 और लोगों की मौत होने के कारण मृतक संख्या बढ़कर 4,302 हो गई।

उन्होंने बताया कि जिले के भिवंडी, अंबरनाथ और बदलापुर नगर निकायों में शुक्रवार को एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई।

जिले में संक्रमण के बाद लोगों के स्वस्थ होने की दर 86.60 प्रतिशत और मृत्युदर 2.58 प्रतिशत है।

अधिकारी ने बताया कि ठाणे जिले में इस समय 18,080 मरीज उपचाराधीन है।

उन्होंने बताया कि निकटवर्ती पालघर जिले में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 33,545 हो गई है और मृतक संख्या बढ़कर 641 हो गई है।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा