Gwalior IPS Traffic Check: तुम्हारे फूफाजी चाहे राष्ट्रपति ही क्यों न हों… युवक की गाड़ी में दिखी खतरनाक चीजें, महिला IPS ने ऐसे उतारा भूत, सब रह गए दंग

ग्वालियर में महिला IPS अनु बेनीवाल ने सड़क सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर सक्रिय कदम उठाया।

  •  
  • Publish Date - December 27, 2025 / 11:14 PM IST,
    Updated On - December 27, 2025 / 11:14 PM IST

Gwalior IPS Traffic Check

HIGHLIGHTS
  • महिला IPS सड़कों पर चैकिंग में निकली
  • एक युवक की गाड़ी पकड़ी
  • गाड़ी में ब्लैक फिल्म, गाड़ी में डंडा

Gwalior IPS Traffic Check: ग्वालियर: ग्वालियर में महिला IPS अनु बेनीवाल ने सड़क सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर सक्रिय कदम उठाया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के पास सड़क पर चेकिंग अभियान चलाया और नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहन चालकों पर कार्रवाई की। इस दौरान एक युवक की गाड़ी को रोका गया और जांच की गई।

गाड़ी में ब्लैक फिल्म, गाड़ी में डंडा

Gwalior IPS Traffic Check: जांच के दौरान पुलिस ने देखा कि गाड़ी में काले रंग की फिल्म लगी थी, गाड़ी में डंडा रखा गया था और वाहन बिना नंबर प्लेट के चल रहा था। इन उल्लंघनों को देखकर IPS अनु बेनीवाल ने सख्त टिप्पणी की और कहा, “तुम्हारे फूफाजी चाहे राष्ट्रपति ही क्यों न हों, चालान तो होगा।”

मेडिकल कॉलेज के पास चल रही थी चेकिंग

Gwalior IPS Traffic Check: IPS अनु बेनीवाल ने बताया कि ऐसी चेकिंग से न केवल कानून का उल्लंघन करने वालों को सजा मिलेगी, बल्कि सड़क सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।

इन्हें भी पढ़ें :-

चेकिंग कहाँ हुई?

ग्वालियर, मेडिकल कॉलेज के पास

कौन चेकिंग कर रही थी?

महिला IPS अनु बेनीवाल

किसकी गाड़ी पकड़ी गई?

एक युवक की गाड़ी