Gwalior IPS Traffic Check
Gwalior IPS Traffic Check: ग्वालियर: ग्वालियर में महिला IPS अनु बेनीवाल ने सड़क सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर सक्रिय कदम उठाया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के पास सड़क पर चेकिंग अभियान चलाया और नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहन चालकों पर कार्रवाई की। इस दौरान एक युवक की गाड़ी को रोका गया और जांच की गई।
Gwalior IPS Traffic Check: जांच के दौरान पुलिस ने देखा कि गाड़ी में काले रंग की फिल्म लगी थी, गाड़ी में डंडा रखा गया था और वाहन बिना नंबर प्लेट के चल रहा था। इन उल्लंघनों को देखकर IPS अनु बेनीवाल ने सख्त टिप्पणी की और कहा, “तुम्हारे फूफाजी चाहे राष्ट्रपति ही क्यों न हों, चालान तो होगा।”
Gwalior IPS Traffic Check: IPS अनु बेनीवाल ने बताया कि ऐसी चेकिंग से न केवल कानून का उल्लंघन करने वालों को सजा मिलेगी, बल्कि सड़क सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।