दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया की 6 साल बाद कल होगी मुलाकात, बंद कमरे में होगी 45 मिनट चर्चा

दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया की 6 साल बाद कल होगी मुलाकात, बंद कमरे में होगी 45 मिनट चर्चा

  •  
  • Publish Date - February 23, 2020 / 02:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति में एक-दूसरे के धुर-विरोधी माने जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की कल गुना में बंद कमरे में 45 मिनट की मुलाकात होने वाली है। नेताओं के बीच इस मुलाकात को लेकर कई मायने भी निकाले जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:कृषि मेले में सीएम भूपेश बघेल का संबोधन, धान खरीदी के बाद अब किसानों को दी जाएगी 685 रुपये अंतर की राशि

राज्यसभा चुनाव भी इसकी एक अहम वजह माना जा रहा है, जिसमें कांग्रेस को दो सीटें मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके चलते कांग्रेस कोई जोखिम नहीं उठाना चाह रही है। दोनों के बीच सर्किट हाउस में चर्चा होगी। दिग्विजय सिंह का जो कार्यक्रम जारी हुआ है, उसके मुताबिक दोनों लगभग 45 मिनट एक दूसरे के साथ रहेंगे। गुना में दोनों लगभग 6 साल बाद मिल रहे हैं।

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन शराब बेचने को लेकर सरकार ने दी सफाई, चोरी और…

यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब सिंधिया कई बार खुलकर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। दिग्विजय के दौरा कार्यक्रम में इसे शामिल किया गया। इसके मुताबिक, वे 24 फरवरी को दोपहर 1.15 बजे सिंधिया से मिलेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे वे कार से इंदौर रवाना हो जाएंगे। वे गुना में दोपहर 12.15 पर आ जाएंगे। यहां वे दो वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के यहां निजी भेंट के लिए जाएंगे। उधर, सिंधिया भी लगभग 8 माह बाद गुना आ रहे हैं। इस दौरान 4 बार उनका दौरा कार्यक्रम बना और निरस्त हो गया।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ में भी तेज बारिश के साथ…