कांग्रेस प्रत्याशी नकुल नाथ ने परिवार संग किए जामसावली हनुमान मंदिर के दर्शन

कांग्रेस प्रत्याशी नकुल नाथ ने परिवार संग किए जामसावली हनुमान मंदिर के दर्शन

  •  
  • Publish Date - May 22, 2019 / 12:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

छिंदवाड़ा। मतगणना के ठीक 1 दिन पहले कांग्रेस प्रत्याशी नकुल नाथ जामसावली हनुमान मंदिर दर्शन करने पूरे परिवार के साथ पहुंचे जहां उन्होंने भगवान हनुमान का पूजन किया ।
ये भी पढ़ें –बीजेपी नेता प्रकाश बजाज को मिली जमानत, सिविल लाइन थाना ने की थी कार्रवाई

बता दें कि सुप्रसिद्ध जामसावली हनुमान मंदिर के दर्शन करने नकुल नाथ चुनाव प्रचार के दौरान भी आए थे ।कहा जाता है कि इस मंदिर में मांगी गई सारी मुरादे पूरी होती है। ज्ञात हो कि ईवीएम में कैद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 23 तारीख को आना है। एक तरफ चुनाव दल मतदान की तैयारी में जुटा है तो दूसरी तरफ सभी नेता भगवान की चौखट में आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़ें –EVM के विरोध पर अमित शाह ने विपक्षी दलों से किए दस 

इसी क्रम में मुख्यमंत्री के सुपुत्र नकुल नाथ जोकि छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। अपनी किस्मत के फैसले के एक दिन पूर्व सुप्रसिद्ध जामसावली मंदिर पूरे परिवार के साथ दर्शन करने पहुंचे हैं।